मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सारंग आर्ट एंड म्यूजिक की चित्रकला प्रदर्शनी: बाल कलाकारों ने पेश की रचनात्मकता की अनूठी मिसाल

On: Sunday, December 22, 2024 4:24 PM

गया: सारंग आर्ट एंड म्यूजिक के तत्वावधान में आयोजित “स्टेपिंग स्टोन” कार्यक्रम ने कला प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। इस अद्वितीय चित्रकला प्रदर्शनी में शहर के बाल कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, शहर के प्रसिद्ध छायाकार श्री रूपक सिन्हा और किलकारी गया के निदेशक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, के द्वारा रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सारंग आर्ट एंड म्यूजिक की निदेशिका निशा लाज ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्वनिर्मित पेंटिंग भेंट की और कला के महत्व पर बल दिया।

प्रदर्शनी की मुख्य झलकियां

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बनाई गई प्रेरणादायक पेंटिंग्स थीं। इन कलाकृतियों ने दर्शकों को कला की बारीकियों और बच्चों की रचनात्मक सोच से रूबरू कराया। प्रदर्शनी में नाज़िया, शिवम, सुमित, कृति, शुभम, कहकशां, आरवी, प्रतीक, तोशिनी, रिद्धिमा, अनिकेत, नुरैन, सप्तप्रिया, सिद्धि सहित अन्य बच्चों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री रूपक सिन्हा ने अपने उद्बोधन में बच्चों के रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “यह नन्हे कलाकार अपनी कला से समाज और देश के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहे हैं।” वहीं, श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन बच्चों की कलात्मक सोच को देखकर यह विश्वास होता है कि बिहार जल्द ही कला के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाएगा।”

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख व्यक्तित्व, जिनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार करण, समाजसेवी श्री आनंद गोयनका, वरिष्ठ चित्रकार एवं शिक्षक श्री अशोक कुमार, श्री प्रवीण कुमार, श्री पंकज कुमार, और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। सभी ने बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रदर्शनी 24 दिसंबर तक

सारंग आर्ट एंड म्यूजिक द्वारा आयोजित यह कला प्रदर्शनी 24 दिसंबर तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी में शामिल लोगों ने बाल कलाकारों के हुनर की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। यह आयोजन न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का जरिया बना, बल्कि कला प्रेमियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ। सारंग आर्ट एंड म्यूजिक ने इस आयोजन के माध्यम से कला और संगीत के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बनाई है। यह प्रदर्शनी कला के महत्व को नए सिरे से परिभाषित करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का एक बेहतरीन उदाहरण है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद | बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में |