टिकारी संवाददाता: नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन अब पात्र लाभुक सीधा आनलाइन कर सकेंगे। म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर बबलू कुमार बादल ने बताया कि पात्र लाभुकों को अब कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। लाभुक किसी भी कैफे या बसुधा केंद्र से आनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के स्वीकृति की जानकारी भी लाभुक आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
बादल ने बताया कि वैसे आवेदक जिनके परिवार के किसी सदस्य को अबतक योजना का लाभ नही मिला हो व वर्तमान में पक्का मकान न हो वे सभी लोग वांछित कागजाता यानी आधार संख्या, आय व जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि विवरणी के साथ योजना के अधिकृत वेबसाइट से आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत चयनित होने पर मकान निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये का लाभ क़िस्त दर क़िस्त दिया जाएगा।