मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

लालू प्रसाद के कार्यकाल में एमओयू साइन हुआ और अब अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में यहां काम शुरू हो रहा, आइए जानते हैं आखिर कौन सी है रेल परियोजना

On: Friday, November 22, 2024 8:42 AM

देवब्रत मंडल

रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे में आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर एक योजना बनी थी। जिसका नाम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है। श्री प्रसाद जब रेलमंत्री थे तो इनके कार्यकाल में मालों की ढुलाई के लिए अलग से रेल लाइन बिछाने के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुआ। इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए लालू प्रसाद जापान भी गए थे। इसके बाद ईस्टर्न डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर और वेस्टर्न डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के लिए विश्व बैंक और जाईका से ऋण लेने की बात हुई थी। इसके बाद रेल मंत्रालय से इसे मंजूरी मिल गई। ईडीएफसीसी विश्व बैंक से लिए गए ऋण से बनने की बात है।

2013 में पहली बार हुई थी भूमि अधिग्रहण करने की घोषणा

2013 में पहली बार इन दोनों परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें एक ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट परियोजना लुधियाना से पश्चिम बंगाल के डांकुनी तक मालों की ढुलाई के विशेष रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के आशय की घोषणा सार्वजनिक तौर पर की गई थी।

कतिपय कारणों से दो वर्षों की समय सीमा पार कर गई

जिस वक्त 2013 के अगस्त महीने में भूमि अधिग्रहण के आशय की घोषणा की गई तो निर्धारित दो साल की अवधि में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत कार्य पूरा नहीं हो सका।

पुनः 2015 में भूमि अधिग्रहण की घोषणा की गई

सूचना सार्वजनिक करते कर्मचारी

जब 2013 से 2015 के बीच भूमि अधिग्रहण का कार्य नहीं हो पाया तो पुनः इसी आशय की घोषणा 3 मई 2015 में सार्वजनिक रूप से की गई। इसके बाद अधिग्रहण कानून के तहत गया जिले के 14 राजस्व ग्राम काष्ठा स्टेशन से लेकर मानपुर जंक्शन तक की भूमि अधिग्रहित करने का कार्य पूरा कर लिया गया।

2022 में अधिग्रहित भूमि को खाली करा दिया गया

भूमि अधिग्रहण के नए कानून के तहत अधिग्रहित की गई गया जिले के 14 मौजा (राजस्व ग्राम) की जमीन पर रहे संरचनाओं को तोड़ दिया गया। कई परिवार बेघर हो गए।

अधिग्रहण से प्रभावित परिवार कोर्ट के शरण में चले गए

लोग सही मुआवजे के लिए कोर्ट तक गए थे लेकिन मगध प्रमंडल आयुक्त के न्यायालय(आर्बिट्रेटर) के निर्णय से लोग संतुष्ट नहीं थे तो आपत्ति के साथ मुआवजा ले लिया। इसके बाद न्यायालय में चले गए हैं। अभी यह मामला गया के जिला न्यायालय में विचाराधीन है।

अब जाकर अधिग्रहित भूमि पर लाइन बिछाने का काम हो रहा शुरू

अधिग्रहित की गई जमीन

2013 से भूमि अधिग्रहण की चली प्रक्रिया के बाद अब रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल 2024 में गया जिले में अधिग्रहित की गई भूमि पर रेल पटरी बिछाने का काम शुरू हुआ है। इस बीच सोननगर से डांकुनी के बीच गया जिले में इस रेल परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन पर कार्य करने वाली ऐजेंसी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) से यह कार्य रेलवे ने अपने हाथों में ले लिया और गति शक्ति योजना के तहत इसे क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी ले ली।

पदाधिकारी का है कहना

20 नवंबर 2024 को गया जिले के नगर प्रखंड सह अंचल चंदौती के राजस्व ग्राम कंडी नवादा के वार्ड नं 01(राजस्व ग्राम) में पूर्व मध्य रेल की ओर से सूचना सार्वजनिक की गई कि अब रेल पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है तो जमीन पर से अतिक्रमण हटा लें, इस कार्य में लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी पवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काष्ठा स्टेशन से लेकर मानपुर जंक्शन के बीच अधिग्रहित की जमीन पर पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसी को लेकर सूचनाएं सार्वजनिक की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |