मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना

On: Friday, January 31, 2025 3:36 PM

कोंच। गया-गोह मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर उर्फ कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कोंच नहर के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां वह कार्यरत था। रोज की तरह ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह घर लौट रहा था, लेकिन पेट्रोल पंप से महज 100 फीट की दूरी पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के तुरंत बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। संयोगवश, उसी समय वहां से गुजर रहे स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने घटना स्थल पर रुककर पूरी जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पेट्रोल पंप संचालक मोहम्मद सरफराज ने बताया कि मृतक रोज की तरह काम खत्म कर घर जा रहा था, लेकिन अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी जान चली गई। प्रशासन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की जांच कर रहा है। कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस वाहन और चालक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

इस हादसे के बाद कोंच बाजार और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द दोषी वाहन चालक को पकड़ने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट :- महताब अंसारी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |