टिकारी संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की बैठक टिकारी के सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में टिकारी नगर इकाई का गठन किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभाविप प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ना हमेशा गर्व का बात होती है। यह संगठन हमेशा सेवा भाव एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहती है। संगठन के कार्यों की विवेचना करते हुए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रदेश संयोजक रितिक वत्स ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ज्ञान, शील और एकता के मूल सिद्धांत पर काम करती है और हमेशा समाज में चलने वाली गतिविधियों पर नजर रखती है।
जिला सह संयोजक धीरज केशरी ने कहा कि अभाविप छात्र हित से जुड़े सारे समस्याओं को खत्म करती है। हमेशा विद्यालय एवं विश्वविद्यालय में छात्र हित से जुड़े सारे समस्याओं का खात्मा करती है। बैठक के बाद टिकारी नगर इकाई का अध्यक्ष मनिष अवस्थी, उपाध्यक्ष अक्षय कुमार एवं शरद कुमार तथा नगर मंत्री सोनू पटेल को बनाया गया। नगर सह मंत्री खुशी शर्मा एवं रवि शंकर , नगर कार्यालय मंत्री मयंक कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव कुमार,एस एफ डी प्रमुख रितिक कुमार सह प्रमुख रिषभ कुमार, एस एफ एस प्रमुख बंटी कुमार, राष्ट्रीय कला मंच निशांत कुमार,खेलो भारत प्रमुख राहुल कुमार,एन एस एस प्रमुख सूरज कुमार,एन सी सी प्रमुख सुमंत कुमार,सौरव कुमार, ललन कुमार और आदित्य को चुना गया। मौके पर प्रदेश सह मंत्री मंतोष सिंह, जिला सह संयोजक धीरज केशरी, कॉलेज मंत्री जानवी कुमारी, सौरव शर्मा आदि उपस्थित थे।