मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए

On: Wednesday, December 10, 2025 1:50 AM

पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल ने बिना टिकट या अनुचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक व्यापक और सघन टिकट जाँच अभियान चलाया। 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को सासाराम और रफीगंज रेलवे स्टेशनों पर ‘किलेबंदी’ रणनीति अपनाते हुए यह विशेष अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

इस सघन जाँच के दौरान कुल 825 यात्री बिना उचित टिकट या प्राधिकार के यात्रा करते हुए पाए गए। इन यात्रियों से जुर्माने के तौर पर रेलवे ने 3 लाख 83 हजार रुपये का प्रभावशाली राजस्व अर्जित किया। अभियान की तीव्रता को देखते हुए, टिकट काउंटरों पर यात्रियों की काफी भीड़ भी देखी गई, जो दर्शाता है कि बड़ी संख्या में यात्रियों ने तुरंत टिकट खरीदे।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सहयोग से पर्याप्त संख्या में टिकट चेकिंग स्टाफ (TTEs) की तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने पूरे स्टेशन परिसर को कवर किया, जिसमें प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, और प्रवेश/निकास के सभी बिन्दु शामिल थे। इसके अतिरिक्त, आवागमन कर रही ट्रेनों के अंदर भी सघन जाँच की गई।

जाँच अभियान के दौरान, विशेष रूप से महत्वपूर्ण ट्रेन 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस पर ध्यान केंद्रित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में अनियमित यात्री पकड़े गए। इसके अलावा, मंडल से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों में भी जाँच की गई।

रेल प्रशासन ने इस अभियान के माध्यम से यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी और जागरूकता बढ़ाई। रेलवे ने यह भी दोहराया कि अब टिकट काउंटर, रेलवे की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) जैसे माध्यमों से टिकट प्राप्त करना बहुत सरल हो गया है।

रेल प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया है कि बिना टिकट यात्रा करना भारतीय रेल अधिनियम के तहत एक दंडनीय अपराध है। डीडीयू मंडल द्वारा इस प्रकार के सघन जाँच अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार | गयाजी में सरकारी क्वार्टर में ASI ने सल्फास खाकर दी जान, स्वास्थ्य तनाव या कोई और वजह? पुलिस तलाश में जुटी |