टिकारी संवाददाता: गया के गांधी मैदान में सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वार समर्थित व आयोजित मगध अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंड ट्रेड फेयर में ‘द एक्सपर्ट म्यूजिक क्लासेस, टिकारी’ की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। संस्थान के निदेशक रवि कुमार के मार्गदर्शन मे कलाकारों ने गीत, संगीत व नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के बाद निदेशक सहित कलाकार रविसागर मिश्रा, कोमल आर्या, सुदीप्ता राय, सृष्टि सिंह, जीतेंद्र बिहारी, आनंद कुमार को गायन एवं रिशांक राज को नृत्य कला में शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। मेला आयोजक मंडल के रोहित चौरसिया, संजीव गोडाकिया, डा. सुजीत कुमार सिन्हा, राजेश यादव आदि द्वारा सभी कलाकारों को प्रस्सति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।