गयाजी। मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का समापन दिवस अत्यंत भव्य, गरिमामय और स्मरणीय रहा। अंतिम दिन मेला परिसर में पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं शहर के प्रबुद्धजनों और गण्यमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को नई ऊँचाई प्रदान की। दिनभर साहित्य, संस्कृति, सृजन और उत्साह से सराबोर वातावरण में समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आयोजन समिति को सफल, सुव्यवस्थित और प्रेरक आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान मगध मेधा प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा

समारोह में गया नगर निगम के मेयर डॉ. गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर आखोरी ओंकार नाथ, शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद भदानी, कुमार गौरव, उषा डालमिया, निशा लाज सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और सुदृढ़ किया।
विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के कर-कमलों द्वारा शील्ड, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर झलकता आत्मविश्वास और प्रसन्नता आयोजन की सार्थकता का जीवंत प्रमाण रही।
संध्या और रात्रि सत्र में सम्मान समारोह

संध्या सत्र में महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले प्रेस एवं मीडिया बंधुओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मेले में सहभागी पुस्तक प्रकाशकों और प्रायोजकों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अशरफ एवं इतिहास विभाग के पूर्व डीन डॉ. मनीष सिंह सहित कई गण्यमान्य जन उपस्थित रहे।
रात्रि सत्र में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने मेला परिसर में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और शील्ड प्रदान कीं। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
मगध मेधा प्रतियोगिता: प्रतिभा, सृजन और बौद्धिक क्षमता का उत्सव
मगध पुस्तक मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मगध मेधा प्रतियोगिता इस वर्ष प्रतिभा, रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता का सशक्त मंच बनकर उभरी। कला, साहित्य, विज्ञान, संगीत और रचनात्मक अभिव्यक्ति से जुड़ी विविध प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों और युवाओं ने उत्साह, आत्मविश्वास और नवाचार का परिचय दिया।
- क्राफ्ट प्रतियोगिता: जितेंद्र कुमार और सुहानी कुमारी प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, रियान्श खेतान तृतीय।
- नृत्य प्रतियोगिता (समूह): “अपना बिहार” प्रथम, मिशन स्कूल, गया की दिव्या व टीम द्वितीय, काली कुमारी का समूह तृतीय।
- नृत्य प्रतियोगिता (एकल): अविका मिश्रा प्रथम, धृतिका सिन्हा द्वितीय, दिविशा गुप्ता तृतीय।
- नाटक/अभिनय: गोपेश रौशन एवं समूह प्रथम।
- चित्रकला एवं स्लोगन लेखन: पर्यावरण व सामाजिक विषयों पर रचनात्मक प्रस्तुतियाँ; ओपन श्रेणी में क़ायनात हैदर प्रथम।
- निबंध लेखन: हिमांशु राज एवं ऋतिक कुमार प्रथम, सम्राट कुमार व सुहानी कुमारी द्वितीय, अनिकेत कुमार तृतीय।
इसके अतिरिक्त वाद्य संगीत, गायन, कविता लेखन, फोटोग्राफी, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, क्विज, रंगोली, विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण, तात्कालिक भाषण और कहानी लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आभार और प्रतिबद्धता
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. विजय कुमार करण ने अतिथियों, सहयोगियों, प्रतिभागियों, मीडिया बंधुओं, प्रकाशकों, प्रायोजकों, निर्णायक मंडल, शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मगध पुस्तक मेला पूरे मगध क्षेत्र का गौरव है और सामूहिक सहयोग से ही ऐसे आयोजन संभव होते हैं।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया—जो पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आयोजकों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आयोजक संस्था गगैलेंट इंडिया फाउंडेशन की ओर से सचिव विवेक कुमार एवं अध्यक्ष ममता कुमारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस परंपरा से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्रकाशकों की सहभागिता को आयोजन की सफलता का महत्वपूर्ण आधार बताया।
उल्लास, सम्मान और कृतज्ञता के वातावरण में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का सफल और ऐतिहासिक समापन संपन्न हुआ।






