✍️ देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल मुख्यालय द्वारा गया के लोको कॉलोनी एवं खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवासों को बेकार और असुरक्षित बताया है। रेल प्रशासन ने ऐसे आवासों को मरम्मत करने लायक भी नहीं माना है। वहीं लोको कॉलोनी में एक मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल(एटीपी स्कूल-1) के भवन को भी अनुपयोगी बताया है। कहने का आशय यह है कि इन आवासों को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है।


रेलवे सूत्रों ने बताया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता-2 ने 19 अगस्त को ऐसे 135 क्वाटर को परित्यक्त घोषित कर दिया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार के निर्णय के बाद अब रेलवे कर्मचारियों के इन क्वाटरों को तोड़े जाने के लिए बहुत जल्द ही किसी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बता दें कि इसके पहले भी लोको कॉलोनी, खरखुरा कॉलोनी, धनिया बागीचा रेलवे कॉलोनी, वर्मा सेल कॉलोनी, स्टेशन कॉलोनी के सैंकड़ों कर्मचारी आवासों को जमींदोज किया जा चुका है।