मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

कोटेश्वर महादेव महोत्सव: बच्चों की प्रस्तुति और इषिका विश्वकर्मा के गीतों ने बांधा समां, लेकिन भीड़ ने किया निराश

On: Wednesday, October 9, 2024 1:22 PM

रिपोर्ट : अजीत कुमार

कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित दो दिवसीय कोटेश्वर महादेव दशहरा महोत्सव की शुरुआत कस्तूरबा विद्यालय, रहीम बिगहा के छोटे-छोटे बच्चों की संगीतमय प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों ने “दुर्गा है मेरी मां”, “अंबे है मेरी मां”, और “ऊंचे भवन में होती है तेरी जय जयकार” जैसे भक्ति गीतों से कार्यक्रम का शानदार आगाज किया, जिसने वहां मौजूद दर्शकों और मुख्य अतिथियों को भावविभोर कर दिया।

बच्चों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए अतिथि

कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों ने एक के बाद एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन शानदार प्रस्तुतियों के बाद, मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संदीप कुमार, न्यायमूर्ति शशिभूषण प्रसाद सिंह, और पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कोटेश्वर नाथ धाम का मोमेंटो भेंट किया।

लोक गायिका इषिका विश्वकर्मा की प्रस्तुति से सजी शाम

कार्यक्रम के अगले चरण में उद्घोषक सुधीर पांडेय ने जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित प्रमुख कलाकार लोक गायिका इषिका विश्वकर्मा का नाम मंच से घोषित किया। रंगमंच पर पहुंचकर इषिका विश्वकर्मा ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत सुप्रसिद्ध गीत “सत्यम शिवम् सुंदरम” से की, जिससे माहौल में आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक रंग घुल गया। इसके बाद उन्होंने देवी और शिव भक्ति गीतों के साथ कई फिल्मी और लोकगीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने शाम को संगीतमय बना दिया।

हालांकि, इषिका विश्वकर्मा की प्रस्तुतियां बेहतरीन थीं, लेकिन दर्शकों में वह उत्साह नहीं दिखाई दिया, जिसकी उम्मीद लेकर लोग कोटेश्वर महादेव दशहरा महोत्सव में आते हैं। शाम के चार बजे तक थोड़ी-बहुत भीड़ मौजूद थी, लेकिन पांच बजे तक अधिकांश लोग कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे। अंत में, एडीएम परितोष कुमार ने पांच बजे कार्यक्रम के पहले दिन के समापन की घोषणा की। पहले दिन की शुरुआत जहां बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुई, वहीं शाम के कार्यक्रम में दर्शकों की कमी ने आयोजन की चमक को थोड़ा फीका कर दिया। अब सभी की नजरें महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम पर टिकी हैं, जब और भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |