मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

किलकारी, गया में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की देशभक्ति से सजी शानदार प्रस्तुतियां

On: Saturday, August 16, 2025 1:08 PM

गया। बिहार बाल भवन किलकारी, गया जी में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किलकारी, गया जी के प्रमंडलीय समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कथाकार एवं हिंदी फिल्मों के पटकथा लेखक शैवाल तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ छायाकार एवं कला समीक्षक रूपक सिन्हा मौजूद थे। शैवाल ने बच्चों को सामाजिक सरोकार से जुड़ी दो प्रेरक कहानियां सुनाकर उनके कर्तव्य बोध और जिम्मेदारी की भावना को जगाया।

कार्यक्रम से पूर्व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—लेखन, नृत्य, नाटक, पेंटिंग और क्विज़—के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में प्रमुख रहे अंकित कुमार, श्रेयस सिन्हा, ईशा शर्मा, कविता, चाँदनी कुमारी, समृद्धि कुमारी, कृति श्री, गौरव कुमार और मुन्नी कुमारी

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य शिक्षक गौतम कुमार गोलू के निर्देशन में इशिका, अनन्या, शैली, आराध्या, वीरा, मीठी और आलिया ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। वहीं, नाट्य विभाग के बच्चों ने निर्देशक नंद कुमार के मार्गदर्शन में “देश प्रेम” नामक नाट्य प्रस्तुति के जरिए जलियांवाला बाग कांड को जीवंत कर दिया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली।

कार्यक्रम को सफल बनाने में किलकारी परिवार के प्रशिक्षक पिंटू कुमार, अनुभवी सिन्हा, मोहम्मद महमूद, गुड़िया कुमारी, निशी खातून, ललिता कुमारी, मुकुल, राहुल कुमार और चंदना मुखर्जी सहित बच्चों के अभिभावकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |