मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

इमामगंज में प्रेस कार्यालय का भव्य उद्घाटन, पत्रकारों को मिली नई पहचान

On: Thursday, March 20, 2025 1:56 PM

रिपोर्ट: दिवाकर मिश्रा

इमामगंज नगर पंचायत के टाउन हॉल के समीप प्रेस कार्यालय का भव्य उद्घाटन गुरुवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डीएसपी अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

पत्रकारिता के महत्व पर जोर
उद्घाटन समारोह में डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि यह पहल पत्रकारिता को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और नई ऊर्जा का संचार करने में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। डीएसपी ने सभी पत्रकारों को कार्यालय की स्थापना पर शुभकामनाएं दीं।

बीडीओ संजय कुमार ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि अब एक ही छत के नीचे सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार समन्वय बनाकर निष्पक्ष और सकारात्मक खबरों का प्रसार कर सकेंगे। इससे प्रशासन को भी सहूलियत होगी, क्योंकि अब सूचना साझा करने और समाचार संकलन की प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगी।

पत्रकारों को मिली सुविधा
नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा कि अब तक इमामगंज में पत्रकारों के बैठने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं था, जिससे उन्हें समाचार संकलन और प्रसारण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने प्रेस कार्यालय की स्थापना की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर कार्यालय को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया जाएगा।

प्रशासन और समाजसेवियों का सहयोग
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के मुख्य चौक पर प्रेस कार्यालय की स्थापना से सभी को सुविधा होगी। वहीं, समाजसेवी डब्लू सिंह और मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद ने इसे पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय मीडिया को नई पहचान मिलेगी।

उद्घाटन समारोह में मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पत्रकार शिवनंदन प्रसाद, जय प्रकाश, देवेंद्र प्रसाद, निर्भय पांडेय, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, प्रभात कुमार सोनी, अरुणजय प्रजापति, दिवाकर मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |