मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

“वेलकम मोदीजी इन गयाजी” लिखकर बिहार के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम का किया अनोखा स्वागत

On: Thursday, August 21, 2025 3:08 PM

✍️देवब्रत मंडल

बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम का तस्वीर बनाकर किया अनोखा स्वागत, लिखा “वेलकम मोदी जी इन गयाजी”

गयाजी। भारत के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार का अक्सर बिहार में आए हुए अतिथियों का स्वागत करने का अनोखा अंदाज ही अलग होता है। बिहार के इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक बार पुनः विकास के पथ पर बढ़ते बिहार का अभिनंदन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कलात्मक हृदय से स्वागत किया हैं। बोधगया के मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रस्तावित आगमन को लेकर उत्साहित हुए अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दुनियां के सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम मोदी की मनमोहक तस्वीर बनायीं और साथ ही लिखा हैं “वेलकम मोदी जी इन गयाजी” इस कलाकृति को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने पांच घंटों के कठिन परिश्रम के बाद तैयार की है।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति के माध्यम से गया के विष्णुपद मंदिर एवं बोधगया में बौद्ध मंदिर का सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राज्यमार्ग सड़क, गंगा ब्रिज के साथ गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, और बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए कोडरमा भाया गया होते हुए वैशाली तक जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का भी सजीवन चित्रण कर पर्यटको और आम लोगों को जागरूक का कोशिश किया हैं।

वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मिडिया को बताया कि जब-जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बिहार की पुण्यभूमि पर कदम रखते हैं, तब-तब विकास की गंगा और भी प्रखर वेग से बह निकलती है, यह केवल योजनाओं के उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदयस्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यह कहा कि ज्ञान, मोक्ष, शांति और संघर्ष की पवित्रभूमि बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री जी का हम हृदय से कलात्मक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं।

बता दें कि पहले भी 15अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के हर घर तिरंगा कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई थी।भागलपुर में 20 टन यानी 2000 किलोग्राम बालू पर 20 ऊंचे पीएम मोदी की रेत कलाकृतियाँ बनाकर स्वागत कर चुके हैं। पहलगाम हमले के बाद मोदी की तस्वीर बनाकर “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखकर धन्यवाद दिया था। हालही में मोतिहारी में पीएम के आगमन को लेकर मिट्टी से उनकी तस्वीर बनाकर स्वागत किया था।

गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को वर्ष 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी सम्मानित कर चुके हैं। बिहार लोकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2020 व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 के ब्रांड एंबेसडर रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम वर्ष 2023 में बिहार के महान हस्तियां किताब में भी दर्ज किया गया हैं। वही वर्ष 2025 के जून महीने में नाम ब्रिटिश पार्लियामेंट में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैं। हालही में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को भारतीय पार्लियामेंट में वर्ष 2025 के राष्ट्रीय सम्मान भारत गौरव अवार्ड से भी नावाजे गये हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |