मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया आरपीएफ की बड़ी सफलता, चार महीने पहले चेन्नई में खोया मोबाइल फोन बरामद

On: Sunday, August 17, 2025 5:18 AM

✍️ देवब्रत मंडल

गया: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों की सुविधा और विश्वास को मजबूती देते हुए एक अहम सफलता हासिल की है। चार महीने पहले चेन्नई में गुम हुआ एक यात्री का मोबाइल फोन आरपीएफ ने बिहार के गया जिले से बरामद कर लिया। यह मोबाइल फोन यात्री श्रीनिवासन दियाला का था, जो अरक्कोनम और पेराम्बुर के बीच यात्रा के दौरान खो गया था।

कैसे मिली सफलता

आरपीएफ की साइबर टीम ने फोन की खोज के लिए सीईआईआर पोर्टल की मदद ली। लगातार चार महीने तक ट्रैकिंग और सर्विलांस के बाद मोबाइल की लोकेशन गया जिले में पाई गई। तत्पश्चात आरपीएफ पोस्ट गया ने साइबर टीम के सहयोग से मोबाइल को सुरक्षित बरामद किया।

बरामदगी की पूरी कहानी

जांच में सामने आया कि गया जिले के निवासी अजय पासवान को यह मोबाइल ट्रेन संख्या 16004 के एस-10 कोच में सफाई के दौरान मिला था। फिलहाल आरपीएफ ने अजय पासवान से मोबाइल जब्त कर लिया है और इसे यात्री को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आरपीएफ की प्रतिबद्धता

आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार यह मामला इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल यात्रियों की सुरक्षा बल्कि उनके खोए हुए सामान को वापस दिलाने में भी लगातार तत्पर रहता है। यात्रियों की सुविधा और विश्वास बनाए रखना ही बल का मुख्य उद्देश्य है।

यात्रियों से अपील

आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल या अन्य कीमती सामान रेलवे परिसर या ट्रेन यात्रा के दौरान खो जाता है, तो तुरंत रेल मदद (Rail Madad) ऐप या हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
साथ ही सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर भी खोए हुए मोबाइल को ट्रैक कर पाना संभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |