मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार

On: Monday, August 25, 2025 6:05 PM

✍️देवब्रत मंडल

गया: आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी का मामला सुलझाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.85 लाख रुपये मूल्य का चोरित सामान बरामद किया है। बरामद सामान में iPhone 14 Pro Max, AirPods और 14 हजार रुपये नकद शामिल हैं।

मामला रविवार (24 अगस्त) का है जब हैदराबाद निवासी एवं संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रही एनआरआई महिला सरिता नदी (45 वर्ष) जम्मू तवी–कोलकाता एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13152) से अयोध्या धाम से डेहरी ऑन सोन की यात्रा कर रही थीं। वह ए-1 कोच, बर्थ संख्या 7 पर सफर कर रही थीं। यात्रा के दौरान वाराणसी–काशी के बीच दोपहर 12:40 से 1:15 बजे के बीच उनका iPhone, AirPods और 15 हजार रुपये नकद चोरी हो गया। महिला ने इसकी शिकायत आरपीएफ गया से की और मोबाइल में मौजूद महत्वपूर्ण गोपनीय डाटा को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया।

शिकायत मिलते ही आरपीएफ पोस्ट गया के इंस्पेक्टर बनारसी यादव, जीआरपी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम को द रॉयल सहदेव वेन्यू होटल, लखनपुर (गया-नवादा रोड) में सुराग मिला। सूचना पर होटल प्रबंधन और थाना मुफस्सिल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान होटल के कमरा संख्या 206 में ठहरे युवक किशोर (30 वर्ष), निवासी लखनऊ (उ.प्र.) के पास से चोरी किया गया iPhone 14 Pro Max, AirPods और 14 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर ही पीड़िता को वीडियो कॉल कर सामान की पहचान कराई गई, जिसे उन्होंने अपना बताया।

बरामदगी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई और इसकी सूचना होटल प्रबंधन, थाना मुफस्सिल, जीआरपी डेहरी ऑन सोन एवं जीआरपी बनारस को दी गई। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई हेतु उसे जीआरपी बनारस को सौंपा जाएगा।

रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि
“दिनांक 24 अगस्त को एनआरआई महिला ने गया पोस्ट पर आकर सूचना दी थी कि जम्मू-तवी–कोलकाता एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उनका iPhone, AirPods और नगद राशि चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही हमने तुरंत संयुक्त टीम गठित कर तकनीकी और पारंपरिक तरीके से जांच शुरू की। जांच के आधार पर गया-नवादा रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई, जहां आरोपी के पास से चोरी का iPhone, AirPods और 14 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। मात्र 24 घंटे के भीतर पूरे घटनाक्रम को सुलझा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बनारस को सौंपा जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी घटना की तुरंत सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दें।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची | गया जंक्शन के पास है एक्सीडेंट प्रोन एरिया, बाउंड्री को तोड़कर लोग कर रहे है आना जाना |