मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया पुलिस की कार्रवाई: शब-ए-बरात की रात अश्लील गाने पर नाचने और पुलिस दल पर हमला करनेवाले 17 लोग गिरफ्तार

On: Tuesday, February 27, 2024 2:13 AM

गया: गया पुलिस ने शब-ए-बरात की रात को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती के दौरान छट्टु विगहा रविदास टोला में अश्लील गाने बजाने और नाच-गान करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने इस संबंध में बताया की शब ए बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती की जा रही थी इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि छट्ठू बिगहा रविदास टोला में शराब पीकर लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर नाच गान किया जा रहा है। पुलिस दल के द्वारा समझाने के बाद भी लोग नही माने और जेनरेटर बंद कर पुलिस दल पर ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में सत्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इस मामले में विष्णुपद थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दिपक कुमार, सोनु कुमार, श्याम रविदास, राजा कुमार, अभय कुमार, राहुल कुमार, गोलु कुमार, विनित राज, कुन्दन कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, सोनु कुमार, नीरज कुमार, अनुज कुमार, लक्ष्मी दास, ओम प्रकाश सिंह, और बिक्कु कुमार शामिल हैं।

इस घटना के संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या-68/24, दिनांक 26.02.2024, धारा- 147/149/941/323/307/313/353/504/506 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम & 6/9 Loudspeaker act 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा और असमाजिक तत्वों को घेरकर गिरफ्तार किया। घटनास्थल से मोटरसाईकिल, साउण्ड बॉक्स, एम्पलिफायर मशीन, स्टेबलाईजर, खाली बॉक्स एवं 0.315 बोर का दो खोखा भी बरामद किया गया। इस घटना में संलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |