गया-पटना रेलखंड के प्राणपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया। मृतक की पहचान बेल्हाड़ी गांव निवासी राजकुमार राम दास (55 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना और रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेज दिया।
बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला दुर्घटना है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है।
वहीं मृतक के बड़े भाई छोटन राम दास ने बताया कि राजकुमार राम दास पिछले छह महीने से बीमार थे। उन्हें मुंह का कैंसर था, जिसके कारण वे न तो बोल पा रहे थे और न ही भोजन कर पा रहे थे। शनिवार की रात वे घर पर परिवार के साथ सोए थे, लेकिन सुबह कब घर से निकल गए, इसका पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि उनका शव प्राणपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी से परेशान होकर मृतक ने संभवतः आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।