✍️देवब्रत मंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 22 अगस्त को बिहार दौरे और गया जंक्शन से जुड़े कार्यक्रम को लेकर रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से आरपीएफ पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव और जीआरपी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों एवं बल के जवानों ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।
फ्लैग मार्च के दौरान प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतिक्षालय, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर और प्रवेश द्वारों पर विशेष नजर रखी गई। अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने और रेलवे परिसर को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने की अपील की।
आरपीएफ और जीआरपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। स्टेशन के प्रत्येक कोने की गहन जांच की जा रही है और निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सहयोगात्मक भूमिका निभाएं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि गया जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पीएम के दौरे के मद्देनजर सभी सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से दुरुस्त कर दिए गए हैं।