मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

खुशखबरी: 28 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, 22 को पीएम करेंगे उद्घाटन

On: Tuesday, August 19, 2025 4:26 PM

✍️ देवब्रत मंडल

गया जी के लोगों को तोहफा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जी आने वाले हैं। इस दिन गया जंक्शन से दिल्ली के लिए सीधी अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा गयावासियों को वैशाली के लिए भी एक मेमू ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से ही करेंगे।

सप्ताह में दो दिन चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन

गया-दिल्ली अमृत भारत का नियमित रूप से परिचालन करने की भी तिथि तय हो चुकी है। यह ट्रेन गया से सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को चलेगी। गया से पहली बार यह ट्रेन 28 अगस्त(गुरुवार) से 13697 गया से दिल्ली के लिए नियमित रूप से चलने लगेगी। मतलब यह है कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन गया से चलेगी। जबकि दिल्ली से 13679 दिल्ली-गया अमृत भारत ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। दिल्ली से पहली बार यह ट्रेन 29 अगस्त को चलेगी।

आइये जानते हैं कितने बजे गया से और कितने बजे दिल्ली से चला करेगी

यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को गया जंक्शन से शाम 4:30 बजे खुलेगी। जबकि दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 02:00 बजे खुलेगी। दिल्ली से शुक्रवार और सोमवार को चला करेगी। गया जंक्शन से शाम 4:30 बजे खुलकर यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि दिल्ली से दोपहर 2:00 बजे खुलकर गया जंक्शन पर अगले दिन सुबह 08:55 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर दिए गए अमृत भारत ट्रेन के ठहराव

गया जंक्शन से खुलने के बाद यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड , डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ, डीडीयू होते हुए टूंडला, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएगी। वापसी में दिल्ली से यह ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए गया जंक्शन आएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |