मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

खुशखबरी: 28 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, 22 को पीएम करेंगे उद्घाटन

On: Tuesday, August 19, 2025 4:26 PM

✍️ देवब्रत मंडल

गया जी के लोगों को तोहफा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जी आने वाले हैं। इस दिन गया जंक्शन से दिल्ली के लिए सीधी अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा गयावासियों को वैशाली के लिए भी एक मेमू ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से ही करेंगे।

सप्ताह में दो दिन चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन

गया-दिल्ली अमृत भारत का नियमित रूप से परिचालन करने की भी तिथि तय हो चुकी है। यह ट्रेन गया से सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को चलेगी। गया से पहली बार यह ट्रेन 28 अगस्त(गुरुवार) से 13697 गया से दिल्ली के लिए नियमित रूप से चलने लगेगी। मतलब यह है कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन गया से चलेगी। जबकि दिल्ली से 13679 दिल्ली-गया अमृत भारत ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। दिल्ली से पहली बार यह ट्रेन 29 अगस्त को चलेगी।

आइये जानते हैं कितने बजे गया से और कितने बजे दिल्ली से चला करेगी

यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को गया जंक्शन से शाम 4:30 बजे खुलेगी। जबकि दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 02:00 बजे खुलेगी। दिल्ली से शुक्रवार और सोमवार को चला करेगी। गया जंक्शन से शाम 4:30 बजे खुलकर यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जबकि दिल्ली से दोपहर 2:00 बजे खुलकर गया जंक्शन पर अगले दिन सुबह 08:55 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर दिए गए अमृत भारत ट्रेन के ठहराव

गया जंक्शन से खुलने के बाद यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड , डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ, डीडीयू होते हुए टूंडला, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएगी। वापसी में दिल्ली से यह ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए गया जंक्शन आएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |