गयाजी में रविवार को पूर्व सैनिक संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वेटर्स ऑल इंडिया और पूर्व सैनिक सेवा परिषद का विलय कर एक नए संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का गठन किया गया। बैठक में संगठन के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी
- अध्यक्ष: हवलदार विनय कुमार विनायक
- उपाध्यक्ष: हवलदार सुजीत कुमार, पेटी ऑफिसर संजीव कुमार सुमन
- सचिव: नायक ब्रजेश कुमार
- उपसचिव: नायक मोहम्मद शमशाद आलम, सार्जेंट राजेश कुमार
- जिला संयोजक: हवलदार संतोष कुमार सिंह
- संगठन सचिव: सूबेदार वी.के. सिंह
- कोषाध्यक्ष: वारंट ऑफिसर राजनंदन कुमार
- मीडिया प्रभारी: जूनियर वारंट ऑफिसर संजय कुमार
- कार्यालय सचिव: संजय कुमार (एटी गेट)
बैठक के दौरान यह विश्वास जताया गया कि नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा करना, उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाना और समाज के लिए योगदान को और प्रभावी बनाना होगा।
अध्यक्ष हवलदार विनय कुमार विनायक ने सभी पूर्व सैनिक साथियों से अपील की कि संगठन की आगामी बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, ताकि सामूहिक आवाज़ को और ताक़त मिल सके।