
बेलागंज संवाददाता। बेलागंज प्रखंड के ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी पंडित यदुनंदन शर्मा की नव-निर्मित समाधि का अनावरण समारोह श्रद्धा और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि “पंडित यदुनंदन शर्मा और उनकी कर्मभूमि नेयामतपुर आश्रम हमारे देश की धरोहर हैं। इसे सुरक्षित और संरक्षित रखना सरकार और समाज—दोनों की जिम्मेदारी है।”
महाचंद्र सिंह ने कहा कि पंडित शर्मा ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के साथ कदम से कदम मिलाकर किसानों को जमींदारी प्रथा और अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे युगपुरुष को भारत सरकार को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। इसको लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
पूर्व मंत्री ने बताया कि कुछ महीने पहले गया आने के दौरान उन्होंने पंडित शर्मा की जीर्ण-शीर्ण समाधि को देखा था। इससे वे बेहद दुखी हुए और उसी समय अपने वेतन से इसका पुनर्निर्माण कराने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि “यह अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है। अब नेयामतपुर आश्रम को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि आज देश-विदेश के विश्वविद्यालयों में पंडित शर्मा पर शोध हो रहा है, लेकिन अपने ही घर में उन्हें वह सम्मान नहीं मिल सका जिसके वे हकदार हैं — यह समाज के लिए दुखद है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे महान विभूति को नमन करने का अवसर मिला।” उन्होंने कहा कि महाचंद्र बाबू ने अपने वेतन से समाधि निर्माण कर एक अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने आश्रम के पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार और ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सवर्ण आयोग अध्यक्ष और विधायक का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक सरोज सिंह ने की और संचालन नागेंद्र कुमार ने किया। सभा को अमेरिकी दूतावास के पूर्व राजनयिक सलाहकार व साहित्यकार कैलाश चंद्र झा, प्रो. नागेंद्र शर्मा, समाजसेवी पंकज कुमार, रामविनय सिंह, सियाशरण सिंह, बैदेही शरण सिंह, अशोक शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।
मौके पर रामप्रवेश सिंह (उपाध्यक्ष), डॉ. उज्ज्वल कुमार (सचिव), सुमन कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष), मोहि सिंह, वसंत सिंह, ललन सिंह, विनोद सिंह, चंदन कुमार, आनंद कुमार, सूरज कुमार, मुकेश गौरव, रंजेश कुमार, अर्जुन सागर, रविश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।