मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फिल्मी कलाकार ने केसपा किया भ्रमण, माँ तारा देवी का लिया आशीर्वाद

On: Wednesday, December 18, 2024 4:12 PM

टिकारी संवाददाता: सांसद आदर्श ग्राम केसपा में स्थित माँ तारा देवी की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है। कई अवसर पर इस मंदिर में विदेशी पर्यटक भी आया करतें है l हिंदी फिल्म जगत का उभरता सितारा किसू राहुल माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए माँ तारा नगरी केसपा आए l उन्होंने माता तारा देवी का पूजा आराधना किया एवं अतिथि टिप्पणी पुस्तिका पर अपने विचारों को लिखा l अभिनेता राहुल ने निकट भविष्य में मंदिर प्रांगण फिल्म शूटिंग करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर ग्रामीण हिमांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, अलीपुर ग्राम निवासी जय प्रकाश शर्मा, विक्रम कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। केसपा ग्राम क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए अंचलाधिकारी मयंक शेखर और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार ने केसपा गांव का भ्रमण कियाl दोनों पदाधिकारीयों ने मां तारा देवी मंदिर, लोकेश्वर बुद्ध की प्रतिमा, कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा एवं भगवान सूर्य की प्रतिमा का दर्शन किया। उन्होंने गांव के विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। को इस अवसर पर धर्म ज्ञाता प्रो अरुण शर्मा, हिमांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, विक्रम कुमार, सुबोध शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

हिमांशु शेखर ने कहा है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत कर्नाटक से 50 बच्चों की टीम बिहार भ्रमण पर आई है, इसकी मेजबानी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया कर रही है। कर्नाटक के बच्चों को बोधगया, गया और पटना के अलावा टिकारी भ्रमण का भी कार्यक्रम निर्धारित किया गया। हिमांशु शेखर के साथ मुलाकत के दौरान 22 नवंबर 2024 को डीन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर पवन कुमार मिश्रा द्वारा केसपा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, लेकिन अचानक केसपा भ्रमण के स्थान पर महमदपुर गांव का चयन किया गया । टिकारी भ्रमण में केसपा गांव को छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यक्रम के उद्देश्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी भूल सुधारते हुए कर्नाटक की टीम को केसपा भ्रमण कराना चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |