टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखण्ड एवं अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को कार्यपालक सहायकों ने वेतन वृद्धि एवं राजकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। कार्यपालक सहायकों का कहना है कि वे वर्षों से नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें न तो उचित वेतनमान दिया गया है और न ही स्थायी राज्यकर्मी का दर्जा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अनुज वर्मा, शाहिद अंसारी, राहुल कुमार, निसार अली, मिथुन, शहजाद सहित प्रखंड एवं अनुमंडल के सभी कार्यपालक सहायक शामिल थे।