मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टेउसा बाजार में स्वास्थ्य केंद्र की मांग तेज, टेउसा समाज विकास संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने किया बैठक

On: Saturday, September 28, 2024 2:20 PM


टेउसा समाज विकास संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने टेउसा बाजार में स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता पर जोर दिया है। उनका कहना है कि यह बाजार आसपास के 40 गांवों का केंद्र बिंदु है और यहां की घनी आबादी को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इलाज के अभाव में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, खासकर उन लोगों की, जो आर्थिक तंगी के कारण सही समय पर इलाज नहीं करा पाते।

संगठन के सदस्यों ने बताया कि टेउसा में जल्द ही सूर्यनारायण मनोकामना मंदिर के चारों ओर छठ घाट का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी प्रकार, अगर स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होती है तो यह जनहित में एक बहुत बड़ी पहल होगी, जिससे इलाके की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

बैठक में संगठन के अध्यक्ष छोटू चौधरी ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता यहां के लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है।” कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई और कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी, लक्ष्मण साव, अनिल चौधरी, डबलू कुमार, जर्मनी पासवान, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार दांगी, लालबाबू चौधरी, चंदन साव, प्रभात साव, सुरज कमल, सागर कुमार, रोहित पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |