मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सीयूएसबी के कुलपति ने किया द वीकली वर्डिक्ट न्यूज़लेटर का विमोचन

On: Thursday, January 16, 2025 4:56 PM

टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने स्कूल आफ ला एंड गवर्नेंस के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लिनिक के न्यूज़लेटर द वीकली वर्डिक्ट के प्रथम अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कानूनी जागरूकता के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से कानून और न्याय के बारे में अपनी समझ को गहरा करने के लिए न्यूज़लेटर से सक्रिय रूप से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह आशा व्यक्त किया कि यह पहल न केवल कानूनी शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी बल्कि कैंपस टू कम्युनिटी के अपने आदर्श वाक्य के साथ भी संरेखित होगी। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अवसर पर लीगल एड क्लिनिक के समनवयक डा. सुरेंद्र कुमार एवं प्रकाशन मंडल के छात्र सदस्य मौजूद थे। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और व्यापक समुदाय को कानूनी विकास, प्रमुख मामलों और सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों पर समय पर नवीनतम जानकारियां प्रदान करना है। उन्होंने कानूनी जागरूकता बढ़ाने में ‘द वीकली वर्डिक्ट’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रकाशन मंडल के छात्र समन्वयक कुमारी सुगंधा और सुयश विश्वकर्मा के साथ-साथ प्रणव, सर्वज्ञ, उत्सव और वैष्णवी को उनके योगदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया। वंही डीन एवं अध्यक्ष प्रमुख प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने इस अवसर छात्रों और व्यापक समुदाय के बीच कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने में ऐसे प्लेटफार्मों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |