मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में सीयूएसबी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

On: Thursday, February 27, 2025 4:00 PM

टिकारी संवाददाता: एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा जारी यूजीसी नेट – जेआरएफ परीक्षा के रिजल्ट में सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के कई विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा के साथ डीन, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जेआरएफ), नेट एवं पीएचडी में नामांकन के लिए अहर्ता प्राप्त की है। डिपार्टमेंट आफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया के छात्र नारायण हरि ने आल इंडिया रैंकिंग 2 के साथ जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है। डिपार्टमेंट आफ इकोनामिक स्टडीज एंड पालिसीज से आठ छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है। जिनमें अभिषेक कुमार, अमन राज, अंकिता पंडित, अनुप्रिया, अपरना मिश्रा, मनीष कुमार, मुहम्मद रऊफ और ऋचा वर्मा शामिल हैं। विभाग से पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों में पांच छात्र हैं जिनके नाम अंकित तिवारी, अभिषेक मिश्रा, गौरव कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार और विक्रांत कुमार हैं। विकास अध्ययन विभाग से श्रेया भारती ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त की है। स्कूल आफ ला एंड गवर्नेंस से विजयलक्ष्मी ने जेआरएफ के लिए अर्हता हासिल की है। वहीं  गौरव कुमार और रत्नेश द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। डिपार्टमेंट आफ फिजिकल एजुकेशन से दो छात्रों चंदन कुमार और प्रवीण एक्का ने यूजीसी-नेट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। जबकि दुर्गेश तिवारी, मोहित भारनगर और मंड्रेश ने पीएचडी में एडमिशन के लिए अर्हता प्राप्त की है। डिपार्टमेंट आफ जियोग्राफी की पीएचडी छात्रा माही सिन्हा और युवराज सिन्हा ने असिस्टेंट प्रोफेसर, आदित्य कुमार तथा श्रेया कुमारी पीएचडी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |