मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में अपराधियों की खैर नहीं: एसएसपी ने 20 मोटरसाइकिलों की क्विक रिस्पांस टीम को किया रवाना

On: Thursday, December 5, 2024 4:38 PM
हरी झंडी दिखाकर क्विक रिस्पॉन्स टीम को रवाना करते गया एसएसपी आशीष भारती एवं अन्य पुलिस अधिकारी

गया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने 20 मोटरसाइकिलों की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी और आम जनता को बेहतर सुरक्षा का अनुभव प्रदान करेगी।

तुरंत प्रतिक्रिया से अपराध पर शिकंजा

एसएसपी आशीष भारती ने टीम को निर्देशित किया कि वे हर परिस्थिति में त्वरित और प्रभावी सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से पुलिस बल की कार्यक्षमता में न केवल वृद्धि होगी, बल्कि अपराधियों पर नकेल कसने में भी मदद मिलेगी।

क्विक रिस्पांस टीम की विशेषताएं

  • आपात स्थितियों में त्वरित पहुंच: यह टीम घटनास्थल तक तेजी से पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
  • सुरक्षा का मजबूत एहसास: इस पहल से आम जनता में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगी।
  • अपराध दर में कमी: अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई से अपराधों की घटनाओं में कमी आएगी।
  • संकरी गलियों तक पहुंच: मोटरसाइकिलों के इस्तेमाल से तंग और संकीर्ण रास्तों में भी पुलिस पहुंच सुनिश्चित होगी।
  • समय की बचत: इस व्यवस्था से पुलिस और जनता दोनों का समय बचेगा।
  • संदिग्ध गतिविधियों पर नजर: यह टीम संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रख सकेगी।

गया को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम

इस पहल को गया शहर में सुरक्षा और संरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। इससे न केवल अपराध नियंत्रण प्रभावी होगा, बल्कि शहरवासियों को यह एहसास होगा कि पुलिस उनके लिए हमेशा तैयार है।

एसएसपी ने कहा कि यह टीम पुलिस की सुरक्षा योजनाओं को भी बेहतर ढंग से लागू करने में मदद करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस नई व्यवस्था का समर्थन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |