मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में चार अधिवक्ताओं को एकसाथ श्रद्धांजलि, शोकसभा के बाद न्यायालय का कार्य स्थगित

On: Monday, February 10, 2025 2:45 PM

देवब्रत मंडल

गया: गया व्यवहार न्यायालय के चार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निधन के बाद गया बार एसोसिएशन द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायालय का कार्य स्थगित रखा।

गया बार एसोसिएशन के केंद्रीय हॉल में आयोजित शोकसभा में चारों अधिवक्ताओं को एकसाथ श्रद्धांजलि दी गई। इनमें अधिवक्ता शीला कुमारी, रामजी प्रसाद, प्रमोद कुमार वैद्य और पूर्व वार्ड पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह शामिल थे। सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि अधिवक्ता शीला कुमारी का निधन 6 फरवरी को हुआ था, जबकि अधिवक्ता रामजी प्रसाद का निधन 23 जनवरी, प्रमोद कुमार वैद्य का निधन 4 जनवरी और अजय कुमार सिंह का निधन 1 जनवरी को विभिन्न कारणों से हुआ था।

गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन के सदस्यों और पदधारकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “यह एक दुखद समय है। हमारे साथी अधिवक्ताओं के निधन से हम सभी गहरे दुखी हैं। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”

शोकसभा के बाद गया व्यवहार न्यायालय का कार्य स्थगित कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का समर्थन किया और दिवंगत सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

गया बार एसोसिएशन ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्हें इस दुखद समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |