मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में चार अधिवक्ताओं को एकसाथ श्रद्धांजलि, शोकसभा के बाद न्यायालय का कार्य स्थगित

On: Monday, February 10, 2025 2:45 PM

देवब्रत मंडल

गया: गया व्यवहार न्यायालय के चार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निधन के बाद गया बार एसोसिएशन द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायालय का कार्य स्थगित रखा।

गया बार एसोसिएशन के केंद्रीय हॉल में आयोजित शोकसभा में चारों अधिवक्ताओं को एकसाथ श्रद्धांजलि दी गई। इनमें अधिवक्ता शीला कुमारी, रामजी प्रसाद, प्रमोद कुमार वैद्य और पूर्व वार्ड पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह शामिल थे। सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि अधिवक्ता शीला कुमारी का निधन 6 फरवरी को हुआ था, जबकि अधिवक्ता रामजी प्रसाद का निधन 23 जनवरी, प्रमोद कुमार वैद्य का निधन 4 जनवरी और अजय कुमार सिंह का निधन 1 जनवरी को विभिन्न कारणों से हुआ था।

गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन के सदस्यों और पदधारकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “यह एक दुखद समय है। हमारे साथी अधिवक्ताओं के निधन से हम सभी गहरे दुखी हैं। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”

शोकसभा के बाद गया व्यवहार न्यायालय का कार्य स्थगित कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का समर्थन किया और दिवंगत सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

गया बार एसोसिएशन ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्हें इस दुखद समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती |