पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद का होगा फैसला
टिकारी संवाददाता: तृतीय चरण का शुक्रवार को हुए मतदान के मतों की गिनती आज शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। टिकारी राज इंटर स्कूल के सभा कक्ष को मतगणना केंद्र बनाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह टिकारी बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि चार राउंड में 20 पैक्सों का 14 टेबुल पर मतों की गिनती की जाएगी। प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मी अपना योगदान कर चुके है। एक टेबल पर तीन-तीन की संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये है। इसके अलावा निर्वाचन कार्य में लगी टीम भी मतगणना केन्द्र पर मौजूद रहेगी।
सुबह से शाम तक जिंदाबाद के नारों से गूंजेगा पंचायत
प्रथम राउंड में केसपा, खनेटु, चैता, छठवां, जलालपुर पैक्स, दूसरे राउंड में डिहुरा, दिघौरा, नेपा, नोनी, पलुहड़ पैक्स, तीसरे राउंड में बेलहड़िया, भोरी, मउ, मखदुमपुर, महमन्ना पैक्स एवं चौथे व अतिंम राउंड में रूपसपुर, लाव, शिवनगर, संडा तथा सिमुआरा पैक्स के मतों की गिनती होगी। मतगणना केन्द्र पर टेबल के समीप प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता ही मौजूद रहेंगे। केंद्र पर एक को ही जाने की अनुमति रहेगी।