मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

FCI गया के फतेहपुर केंद्र का CGM(NEZ) ने किया निरीक्षण, किसानों ने सराहा त्वरित भुगतान और सुविधाएं

On: Wednesday, April 9, 2025 3:07 AM

गया: भारतीय खाद्य निगम (FCI) के मंडल कार्यालय, गया के अंतर्गत आने वाले WPC फतेहपुर केंद्र पर आज CGM (North East Zone) श्री राजगोपाल ने मंडल प्रबंधक श्री शतानीक के साथ निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गेहूं क्रय की व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों से सीधा संवाद किया।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि FCI द्वारा 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) है। किसानों ने यह भी बताया कि भुगतान की प्रक्रिया त्वरित है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा।

किसानों ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि श्रमिकों और बोरियों की व्यवस्था भी निगम द्वारा की गई है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन नहीं करना पड़ता और खरीद प्रक्रिया सरल बन गई है।

निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी श्री टुनटुन कुमार एवं क्रय प्रभारी श्री धीरज कुमार भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान CGM ने PACS अध्यक्षों से भी मुलाकात की, जहां स्थानीय स्तर पर खरीद केंद्रों की सक्रियता पर चर्चा हुई। PACS अध्यक्षों ने इस वर्ष खरीद को और अधिक प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
वियतनाम में चमका वजीरगंज का नाम, डॉ. सुबोध कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘होमियो लीजेंड अवॉर्ड’ | गया जंक्शन पर सीनियर डीसीएम का औचक निरीक्षण, फूड स्टॉल संचालकों को मिली सख्त चेतावनी | रेल पुलिस ने गया जंक्शन पर लावारिश हालात में रहे विदेशी शराब किया बरामद | गया जंक्शन पर कुछ सीसीटीवी कैमरे हुए खराब, पीपी मेला को देखते हुए मरम्मत कार्य में तेजी | गया पितृपक्ष मेला 2025: मध्य प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन सेवाएं | पूर्व मध्य रेल में चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला, गया में डॉ. चंद्रशेखर झा का हुआ स्वागत | गया जंक्शन पर रेलवे पुलिस की सतर्कता से भटकती नाबालिग बच्ची सकुशल परिवार को सौंपी गई | रेलकर्मियों के साथ डिजिटल लूटकांड का पुलिस ने 23 दिनों में किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार | गयाजी में गणेशोत्सव की धूम: रामशीला पर्वत गणेश मंदिर में श्रृंगार दर्शन और भजन संध्या ने बांधा समां | गयाजी में झाड़-फूंक के बहाने महिला से रेप, फिर हत्या – बेटी और दादी पर भी हमला, आरोपी फरार |