बेलागंज : थाना क्षेत्र के प्रेम बिगहा गांव में बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 27 वर्षीय रविकांत कुमार के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, रोजाना की तरह बुधवार सुबह रविकांत शौच के लिए खेत की ओर गया था। इसी दौरान खेत में पहले से टूटा हुआ और विद्युत प्रवाहित तार गिरा हुआ था, जिसके संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक रविकांत घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान उसका शव खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच, गया भेज दिया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के लिखित आवेदन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।