मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अमृत भारत स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

On: Sunday, February 25, 2024 1:55 PM
गुरारू रेलवे स्टेशन (मॉड्यूल तस्वीर)

सोमवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी Video Conferencing के माध्यम से देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास करेंगे। इस योजना के अंतर्गत, डीडीयू-कोडरमा रेलखंड के डीडीयू मंडल के गुरारु, रफीगंज, और डेहरी ऑन सोन स्टेशन भी शामिल हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, वीरेंद्र कुमार के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में कुल 38 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा, जिसकी लागत ₹3029 करोड़ आंकी गई है। इसमें 29 आरओबी और 50 आरयूबी/एलएचएस का भी शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। बिहार में 22, झारखंड में 14, और उत्तर प्रदेश में 2 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, यात्रियों की सुविधा, सुगमता, और सुरक्षा के लिए आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें स्टेशन भवनों का निर्माण, प्रवेश और निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाएं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत और निर्देश बोर्ड, और उद्घोषणा प्रणाली का सौंदर्गीकरण शामिल है।

डीडीयू मंडल में ₹715 करोड़ की लागत से विकास कार्य होगा, जिसमें डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर, और मोहम्मदगंज स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, 11 नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और 18 आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण भी किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार | गयाजी में सरकारी क्वार्टर में ASI ने सल्फास खाकर दी जान, स्वास्थ्य तनाव या कोई और वजह? पुलिस तलाश में जुटी |