न्यूज शेयर करें
गुरारू रेलवे स्टेशन (मॉड्यूल तस्वीर)

सोमवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी Video Conferencing के माध्यम से देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास करेंगे। इस योजना के अंतर्गत, डीडीयू-कोडरमा रेलखंड के डीडीयू मंडल के गुरारु, रफीगंज, और डेहरी ऑन सोन स्टेशन भी शामिल हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, वीरेंद्र कुमार के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में कुल 38 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा, जिसकी लागत ₹3029 करोड़ आंकी गई है। इसमें 29 आरओबी और 50 आरयूबी/एलएचएस का भी शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। बिहार में 22, झारखंड में 14, और उत्तर प्रदेश में 2 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, यात्रियों की सुविधा, सुगमता, और सुरक्षा के लिए आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें स्टेशन भवनों का निर्माण, प्रवेश और निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाएं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत और निर्देश बोर्ड, और उद्घोषणा प्रणाली का सौंदर्गीकरण शामिल है।

डीडीयू मंडल में ₹715 करोड़ की लागत से विकास कार्य होगा, जिसमें डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर, और मोहम्मदगंज स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, 11 नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और 18 आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण भी किया जाएगा।