मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी में द एक्सपर्ट म्यूजिक गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

On: Thursday, December 26, 2024 4:04 PM

टिकारी संवाददाता: द एक्स्पर्ट म्यूजिक क्लासेज, टिकारी के तत्वावधान में गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। निदेशक रवि कुमार ने बताया कि इस अवसर पर चित्रकला, काव्य पाठ, नृत्य एवं संगीत आदि प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ए में, प्रथम, नाव्या सिंह, द्वितीय, पुनी प्रियांशी एवं सृष्टि सौम्या और रिशांक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में प्रथम, अनुष्का कुमारी, द्वितीय सिया शर्मा एवं जागृति मिश्रा, खुशी कुमारी और सोनाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम अभिज्ञान प्रकाश, द्वितीय, सृष्टि सौम्या और तृतीय स्थान अभिनव आनंद ने प्राप्त किया। ग्रुप बी में प्रथम स्थान जागृति मिश्रा, द्वितीय स्थान, शिल्पी मिश्रा, एवं तृतीय स्थान राखी मिश्रा और सोनी कुमारी ने प्राप्त किया । नृत्य कला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम, रिशाँक राज और यश केशरी द्वितीय रुद्र वीर एवं तृतीय स्थान, काव्या सिंहा, दांगी अन्वी और गोलू कुमार ने प्राप्त किया । ग्रुप बी में प्रथम रसिका कुमारी, द्वितीय जया कुमारी और जिप्सी कुमारी एवं तृतीय स्थान, नाव्या मिश्रा, अग्रिचा कुमारी और सोनी कुमारी ने किया । ग्रुप सी में प्रथम, कोमल कुमारी और द्वितीय स्थान राखी कुमारी को दिया गया । गायन प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम, रुद्रवीर, द्वितीय स्थान हनी सिंह एवं तृतीय स्थान वैष्णवी मिश्रा ने प्राप्त किया ।

ग्रुप बी में प्रथम एवं सर्वोत्तम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय, सृष्टि सिंह एवं तृतीय स्थान, वैष्णवी कुमारी ने प्राप्त किया । ग्रुप सी में प्रथम, सुदीप्ता रॉय, द्वितीय, शिल्पी मिश्रा एवं तृतीय स्थान जागृति मिश्रा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिंधु जैन, रंजना रागिनी, मृत्युंजय कुमार, डॉ. पार्थों, सोमा रॉय, मो. इबरार आलम, हिमांशु शेखर, संजय अथर्व एवं डॉ. अरुण सिंह शामिल रहें । वही निर्णायक मंडल में वीर कृष्ण, अमरनाथ प्रसाद, प्रभात रंजन (चित्रकला), मो. इबरार आलम, हिमांशु शेखर, संजय अथर्व, (काव्य पाठ ), प्रतिमा सिंह, प्रीति यादव, (नृत्य कला), एवं मनीष पाठक सर (संगीत) को शामिल किया गया । कार्यक्रम का प्रबंधन आकाश मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, प्रभात रंजन, रिषभ रंजन, नीरज कुमार, विनोद सर, अमरनाथ प्रसाद, आनंद कुमार , शेखर , रविसागर मिश्रा, एवं सुधीर सिन्हा ने किया। व्यवस्थापक पूजा कुमारी, सूजल कुमार और छोटू कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |