मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया

On: Wednesday, December 3, 2025 1:18 PM

✍️देवब्रत मंडल

पूर्वा एक्सप्रेस से उतरकर पानी लेने गई एक महिला यात्री ट्रेन छूट जाने के बाद प्लेटफॉर्म पर फँस गईं, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की त्वरित प्रतिक्रिया ने स्थिति को संभाल लिया। कुछ ही देर में महिला को ढूंढकर सुरक्षित उनके पति के हवाले कर दिया गया। घटना का निपटारा Operation Dignity के तहत बेहद संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ किया गया।

दिल्ली के जनता विहार मुकुंद निवासी विजय शाह अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के कोच S-4 से दिल्ली से आसनसोल जा रहे थे। गया स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान मीरा देवी पानी लेने के लिए नीचे उतरीं, लेकिन जैसे ही वे वापस लौटतीं, ट्रेन चल पड़ी और वह प्लेटफॉर्म पर ही रह गईं। अचानक हुई इस स्थिति से वे घबरा गईं और पति भी फोन पर लगातार परेशान होकर मदद मांगते रहे।

सूचना SCNL/DDU से मिलते ही RPF पोस्ट गया तुरंत सक्रिय हुआ। ड्यूटी अधिकारी उनि/अजय तिग्गा के नेतृत्व में प्र. आ. रितेश रोशन और महिला प्रधान आरक्षी इंदु सिंह का दल प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 की ओर दौड़ा। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गहन खोजबीन की गई, और कुछ ही मिनटों में दिल्ली एंड की ओर एक महिला को पाया गया, जो घबराई हुई स्थिति में खड़ी थीं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मीरा देवी बताया।

टीम ने उनकी तस्वीर शिकायतकर्ता को भेजकर तुरंत पहचान की पुष्टि कराई। पुष्टि होते ही विजय शाह को RPF पोस्ट बुलाया गया। पहचान पत्र और यात्रा टिकटों के सत्यापन के बाद मीरा देवी को समय 13:45 बजे सुरक्षित उनके पति के सुपुर्द कर दिया गया। पत्नी को सकुशल पाकर विजय शाह काफी राहत महसूस कर रहे थे। उन्होंने RPF टीम की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया। RPF ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी परेशानी में तुरंत रेल मदद सेवा से संपर्क करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |