गया जिल के फतेहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वजीरगंज–फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित तीरमा आहर के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तेज रफ्तार से वजीरगंज की ओर से फतेहपुर की तरफ जा रहा था। तीरमा के पास स्थित तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधा आहर में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत फतेहपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को आहर से बाहर निकाला।
प्रभारी थाना प्रभारी रामकृपाल यादव ने बताया कि मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, नीतीश अपने नाना के दाह-संस्कार में शामिल होने बहेरा गांव गया था और वहीं से बाइक से वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।






