टिकारी संवाददाता: विधानसभा चुनाव में शांति और सुरक्षा का विश्वास कायम को लेकर शनिवार को एसडीएम प्रवीण कुंदन व एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। स्थानीय थाना की पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने मउ, संडा, भोरी इत्यादि गांव फ्लैग मार्च करते हुयर संबंधित बूथों पर लोगों से मिलकर निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अधिकारियों ने अपील की। अभियान के दौरान ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए चुनाव को महापर्व बताते हुए इसमे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही। अधिकारियों ने प्रत्येक मतदाता को बिना किसी डर व भय के बूथ तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

एसडीपीओ चंचल ने बताया कि अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल सतत सक्रिय हैं और किसी भी बूथ पर गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बिना किसी डर और लालच के अपनी समझदारी से मतदान करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो और एक स्वस्थ सरकार का गठन सुनिश्चित किया जा सके।