बेलागंज। पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी चाँद बाजितपुर इलाके से की गई, जहां यह सभी किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस कार्रवाई में एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल फोन जब्त किए गए।
एसएसपी के आदेश पर जिले में अवैध हथियार व आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बेलागंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक अपराध की तैयारी में जुटे हैं। सूचना मिलते ही बेलागंज थाना पुलिस ने तकनीकी शाखा और एसटीएफ की टीम के साथ छापेमारी की और सभी आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मुन्ना कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद सोहेल, राजा कुशवाहा, गौरव कुमार, कुमार सोनू, संतोष कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। तलाशी में मुन्ना कुमार से लोडेड पिस्तौल और मोबाइल, सचिन कुमार से लोडेड देसी कट्टा, कारतूस व मोबाइल जबकि अन्य छह के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार और अपराधी तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। इस सफलता से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और अपराधियों में खौफ देखने को मिला है।






