बेलागंज। बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पड़ाव मैदान मंगलवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। यहां स्थानीय विधायक मनोरमा देवी की ओर से आयोजित महिला सम्मान समारोह में हजारों महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विधायक के पुत्र राजेश रंजन उर्फ़ रॉकी यादव के साथ मिलकर उन्होंने महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया। आयोजकों का दावा है कि इस मौके पर करीब 30 हजार महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को जो सम्मान दिया जा रहा है, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा मैं बेलागंज की बेटी हूं। यहां का हर महिला-पुरुष, बच्चा-बुजुर्ग, चाहे किसी भी जाति, वर्ग या धर्म से हो, सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं। मेरा प्रयास है कि सबको बराबर सम्मान और सहयोग मिले। उन्होंने आगे कहा कि यहां उपस्थित लोग केवल मतदाता ही नहीं बल्कि उनका परिवार हैं। जब बेलागंज की जनता ने मुझ पर भरोसा जताकर मुझे विधानसभा भेजा, तो मेरा भी कर्तव्य है कि उनके विश्वास को कभी टूटने न दूं,। इस अवसर पर राजेश रंजन उर्फ़ रॉकी यादव, भाजपा नेता कुमार सत्यशील, महेश शर्मा, राहुल सिंह परमार समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।





