मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य पालन का पढ़ाया गया पाठ

On: Tuesday, September 23, 2025 4:06 PM

टिकारी संवाददाता: विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को टिकारी थाना परिसर में विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों में निरोधात्मक कार्रवाई व चुनाव अवधि में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की बात कही गई। प्रशिक्षक अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, हिंसारहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेवारी है। प्रशिक्षक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे अहम बात समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र रूप से अपना मतदान कर सके, है और यह सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेवारी है। मतदान के दौरान निष्पक्षता बरतना भी हमारी नैतिक तथा वैधानिक जिम्मेवारी है।

प्रशिक्षक ने चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस कर्मियों का क्या-क्या कर्तव्य हैं, चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल की सभाएं एवं जुलूस के संदर्भ में पुलिस के क्या कर्तव्य है, इसमें पुलिस को क्या कार्य करना है, मतदान के दिन पुलिस कर्मियों के क्या कर्तव्य हैं आदि बातों को विस्तार से बताया। इसके अलावा मतदान के दौरान क्या करें क्या नहीं करें, लैंडमाइंस एवं बम इत्यादि से सुरक्षा, वाहन से आवागमन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, केन्द्रों पर सुरक्षा के उपाय, थाना-पिकेट की सुरक्षा संबंधित निर्देश आदि बिंदुओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में टिकारी एसएचओ चंद्रशेखर कुमार, एसआई कन्हैया कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, शिल्पी कुमारी सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती |