टिकारी संवाददाता: मां निर्दोष सेवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को टिकारी राज इंटर कालेज के सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रकवि के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री राम जतन सिन्हा, सेवा निवृत विशेष सचिव राय मदन किशोर, आयोजक हिमांशु शेखर आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रजवल्लित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में 18 विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं दिनकर द्वारा रचित पुस्तक उर्वशी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक डा. बी डी शर्मा ने कहा की समाज में इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है। टिकारी राज इंटर कालेज के सेवानिवृत प्राचार्य सचितांनंद प्रेमी ने कहा कि दिनकर ने साहित्य के हर क्षेत्र में अपनी रचना लिखी है। मुख्य अतिथि प्रो. राम जतन सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर की सामान्य बातें जब भी राजनीति लड़खड़ाती है, तो साहित्य सहारा देती है। दिनकर के दौर में पत्थरों पर नाम लिखाने की होड़ नही थी। इस अवसर पर डा. रघुवंश कुमार मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान का लोकार्पण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि दिनकर का साहित्य सदैव राष्ट्र चेतना और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राय मदन किशोर एवं संचालन संजय अथर्व एवं धन्यवाद ज्ञापन हिमांशु शेखर ने किया। इस कार्यक्रम में मगही आंदोलन से जुड़े हेमांशु शेखर, डा. राम कृष्ण मिश्र, डा. मुन्द्रिका नायक, उप प्रमुख गयादत्त शर्मा, टिकारी नगर परिषद अध्यक्ष अजहर ईमाम, अबरार आलम, डा. अमित कुमार, सौरव शर्मा, संजय कुमार, सीयूएसबी की शोधर्थी सुरुचि झा, मनीष कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






