टनकुप्पा। गयाजी जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मूड़ाचक गांव में शुक्रवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। यहां खेत में स्थित कुएं में समरसेबल पंप ठीक करने उतरे दो सगे भाइयों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजय कुमार (33) और विक्की कुमार (29), पिता बालदेव यादव, निवासी मूड़ाचक, के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई खेत में लगे समरसेबल को बनाने के लिए कुएं में उतरे थे। इसी दौरान बड़े भाई संजय बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए विक्की भी कुएं में उतर गया, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों का दम घुट गया। ग्रामीणों ने किसी तरह प्रयास कर दोनों को कुएं से बाहर निकाला और तत्काल टनकुप्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों की पत्नियों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुरू में परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंचे बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत पासवान ने उन्हें समझाया। विधायक ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया। इसके बाद डीएम के स्तर से मुआवजा देने का भरोसा मिलने पर परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। गांव में एक साथ दो भाइयों की मौत से मातमी माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना परिवार और पूरे गांव के लिए असहनीय दुख है।





