आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहपुर प्रखंड में शुक्रवार को राजद ने शक्ति प्रदर्शन किया। एक ओर डुमरी चट्टी में पूर्व विधायक अजय पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, तो दूसरी ओर पुरनी बथान में पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने अपनी ताकत दिखाई। दोनों जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया।सम्मेलनों में स्थानीय मगही और भोजपुरी कलाकारों ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। साथ ही, महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित भी किया गया। दोनों सभाओं में तेजस्वी यादव की महत्वाकांक्षी “माई-बहिन योजना” का व्यापक प्रचार किया गया।

इस बीच, पुरनी बथान में आयोजित कुमार सर्वजीत के सम्मेलन के दौरान एक बड़ा आकर्षण उस समय देखने को मिला जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल कर सीधे मंच से कार्यकर्ताओं और उपस्थित भीड़ का हालचाल लिया। भीड़ ने तालियों और नारों के बीच उनका स्वागत किया, जिससे माहौल और जोशीला हो गया। राजद के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों जगह यह संदेश दिया कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जिसे भी बोधगया से उम्मीदवार बनाएंगे, सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसकी जीत सुनिश्चित करेंगे।


फतेहपुर बाजार और चौक-चौराहों पर चर्चा का मुख्य विषय यह है कि अजय पासवान और कुमार सर्वजीत, दोनों ही बोधगया सीट से टिकट की दौड़ में हैं। पिछले दो महीनों से दोनों अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। एक ही दिन बड़े सम्मेलन कर उन्होंने पार्टी नेतृत्व को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वे ही सीट के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं।






