टिकारी संवाददाता: टिकारी थानाक्षेत्र के नोनी ग्राम में नदी में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान स्थानीय निवासी शिवा मांझी की चार वर्षीय पुत्री सुजाता कुमारी के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को सुजाता अपनी मां के साथ नदी पार कर रही थी। इसी क्रम में सुजाता नदी की तेज धार के चपेट में आकर बहने लगी। मां कुछ समझ पाती की देखते देखते सुजाता नदी में बहते हुए काफी दूर चली गई। मां के चीखने चिल्लाने के बाद जुटे आसपास के लोगों ने सुजाता को नदी से बाहर निकाला।
जिसके बाद उसे अनुमण्डलीय अस्पताल टिकारी लाया गया। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






