टिकारी संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत केसपा गांव में सोमवार को भारतीय सेना के वीर जवान स्व. रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई। इसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के पिता नागेंद्र शर्मा, मां संजू देवी और भाई आलोक कुमार की आंखें नम हो गईं। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में हिमांशु शेखर, नीरज कुमार, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, जय प्रकाश शर्मा सहित कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में सेना के जवान रौशन कुमार शहीद हो गए थे।





