टिकारी संवाददाता: शहर के कुछ क्षेत्रों में आज शनिवार को छः घण्टे का पावर कट होगा। एईई विशाल कुमार चौधरी ने बताया कि टिकारी पीएसएस से जुड़ी टाउन वन फीडर की पोस्ट आफिस के समीप, नगरपालिका के समीप दोनो ओर तथा डा. नन्द किशोर नवल के समीप स्थित ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से पांच बजे तक बन्द रहेगी। इस दौरान पोस्ट आफिस के सामने से गुजरी 11 हजार केवीए तार को बदला जाएगा। एईई विशाल कुमार ने यह भी बताया कि सतर्कता को लेकर टाउन टू का भी पावर सप्लाई बंद की जा सकती है। उक्त अवधि के लिए उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की गई है।
मेंटेनेंस कार्य को लेकर 6 घंटे का शहर में होगा पावर कट
By Deepak Kumar
On: Friday, September 5, 2025 4:36 PM
