✍️ देवब्रत मंडल
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 06/07 पर लावारिश हालात में रहे विदेशी शराब को गया रेल थाना की पुलिस ने बरामद किया है। गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही जीआरपी की टीम ने देखा कि प्लेटफॉर्म संख्या 06/07 पर थैला रखा हुआ है। आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने अपना होना नहीं बताया। इसके बाद थैले की जांच की गई तो उसमें विदेशी शराब नजर आए।
जिसे जब्त कर थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन पर रेल पुलिस और आरपीएफ सतत निगरानी रखने का काम कर रही है। उन्होंने बताया बरामद शराब की मात्रा करीब 34 लीटर है।