✍️ देवब्रत मंडल
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर से कुछ ही दूरी पर रेलवे की चारदीवारी है। जिसे तोड़ दिया गया है। तोड़ा किसने यह कोई नहीं जानते हैं लेकिन इस टूटे हुए बाउंड्रीवाल से हर दिन हजारों लोगों का आना जाना रेल ट्रैक पर से हो रहा है। जो खतरनाक है।
रेलवे इस स्थान को एक्सीडेंट प्रोन एरिया मानती है। मतलब अक्सर इस जगह पर दुर्घटना की संभावना रहती है। इसके आसपास रेलवे ट्रैक से सटे घने जंगल भी हैं। कई बड़े बड़े पौधे, झाड़ियों के अलावा कचरों का ढेर भी लगा रहता है। जिससे आपराधिक घटना की भी आशंका बनी रहती है।
ऐसे में जहां संभावित दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है और आपराधिक घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

इस संबंध में पूछे जाने पर गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह का कहना है गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से खुलने वाली और गया जंक्शन आने वाली ट्रेनों से दुर्घटना की संभावना रहती है। संबंधित विभाग को इससे अवगत करवाते हुए आवश्यक कदम उठाते हुए इसका निदान शीघ्र ही करा लिया जाएगा।