बेलागंज। बेलागंज थाना क्षेत्र के बाजपुरा गांव में शादी समारोह के दौरान काम कर रहे एक नाबालिग की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार (पिता – सत्येंद्र मांझी, ग्राम बाजपुरा, थाना बेलागंज) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुभाष शादी-विवाह में वेटर का काम करता था। सोमवार को वह रफीगंज के विधायक नेहालुद्दीन के पैतृक आवास चातर घाट, चाकंद में आयोजित एक विवाह समारोह में डेकोरेशन टीम के साथ काम करने गया था। इसी दौरान बिजली का करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के फूफा जलेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद शव को गांव लाया गया और इसकी सूचना बेलागंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना बिजली करंट लगने से हुई है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।