
पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा कि भारत सरकार और रेलमंत्री बिहार में हर दिन एक न एक नई ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। रेलमंत्री बिहार में ट्रेनों की बौछार कर रहे हैं। इससे बिहार के विकास के साथ साथ भारत भी विकसित होगा। डीआरएम श्री मीना बुधवार को गया जी आए हुए थे।

उन्होंने कहा कि गया से दिल्ली के लिए सीधी अमृत भारत ट्रेन और बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली कोडरमा-गया -तिलैया-राजगीर-वैशाली के लिए एक मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोधगया में बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग और आमजनों की सुविधा को देखते हुए बुद्ध सर्किट को जोड़ने वाली यह ट्रेन केवल बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रेनों के नियमित परिचालन शुरू हो जाने से जहां गया सहित आसपास के लोगों को दिल्ली के लिए हर प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सीधी ट्रेन अमृत भारत की सौगात दी जा रही है। उन्होंने बताया अमृत भारत ट्रेन नॉन-एसी है लेकिन यात्रियों को इसका अहसास नहीं होगा।
वहीं कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन बौद्ध धर्मावलम्बियों के अलावा बिहार और झारखंड के आमजनों के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने बताया कि अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। श्री मीना ने बताया कि गया जंक्शन से इन दोनों ट्रेनों का एकसाथ उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के मेहनतकश लोग दिल्ली में नौकरी करने जाते हैं। वहीं बिहार के छात्र भी दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इनलोगों के लिए रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड द्वारा नई ट्रेनें दे रहे हैं जिससे बिहार का विकास हो रहा है और इससे देश भी विकसित हो होगा। इन दोनों ट्रेनों को पीएम मोदी मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 22 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहीं से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।